दुर्गा माता के कई सारे नाम है जैसे भगवती, जगदंबा आदि । इसके अलावा कई सारे मंदिर पूरी दुनिया में मौजूद है । भक्त मां की सच्चे दिल से भक्ति करते है और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते है। दुर्गा माता ने महिषासुर का वध किया था । नवरात्रे के दिन भी 9 दिनों तक माता की पूजा की जाती है ।
दुर्गा माता की आरती करने के फायदे
1: जो इंसान सच्चे दिल से दुर्गा मां की भक्ति करता है वो जीवन में हमेशा सुखी रहता है
2: माता की भक्ति करने भक्त सही मार्ग पर चलता है
3: घर में सकारत्मक ऊर्जा का वास होता है ।
दुर्गा माता का व्रत किस दिन रखे
मंगलवार के दिन माता का व्रत रखना बहुत शुभ माना जाता है । आप सुबह और शाम माता की आरती और मंत्र का जाप भी कर सकते हो । माता अपने भक्त को निराश नहीं करती और उनकी हर मनोकामना को पूरा करती है ।
Durga Aarti Pdf In Hindi
जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी।
तुमको निशदिन ध्यावत, हरि ब्रह्मा शिवरी॥
ॐ जय अम्बे गौरी॥
माँ जग की द्योति, जिनकी नित्य गौरी।
श्रमियों की माला, मणि रत्न विचित्री॥
ॐ जय अम्बे गौरी॥
शुम शरद वर्ष की, अमल स्नान की।
श्रीजू कृत सुंदर, सुवर्णमाला की॥
ॐ जय अम्बे गौरी॥
चंद्रमा गले रवि, चक्र राज मुखारी।
राजत सम जग में, श्री अम्बिका दुखहारी॥
ॐ जय अम्बे गौरी॥
कनक समन कलि कराले, नासन वियुग धारी।
मातृ रूप नरसिंह रणगे, घातक दुखहारी॥
ॐ जय अम्बे गौरी॥
ब्रह्माणी रुद्राणी, तुम कमला रानी।
आगम निगम भगवती, नमित अम्बिका भवानी॥
ॐ जय अम्बे गौरी॥
चौरासी योगिनी, आरती उतारता।
मदमय सिंधु में आय, विद्या देवी वरता॥
ॐ जय अम्बे गौरी॥
वैष्णो में महिमा, विजाये वाणी।
राज बादला रवि तिमिर ग्रहिणी॥
ॐ जय अम्बे गौरी॥
श्री अम्बेजी की आरती, जो कोई गावै।
कहत शिवानंदन स्वामी, सुख संपति पावै॥
ॐ जय अम्बे गौरी॥